उस परमेश्वर में विश्वास

हम उस परमेश्वर में विश्वास करते है जिसने बूढ़ी और बाँझ को बच्चा दिया, विधवा को उसका इकलौता मरा हुआ बेटा जिन्दा करके वापस कर दिया, हर लम्बी और लाइलाज बीमारी को चंगा किया और भूखो को बियाबान में बिना पैसे या दुकान के होते हज़ारो को खाना खिलाया। उसने अकाल में अपने चुने हुओं को रोटी दी, सूखे में बारिश दी और बाढ़ में अपने चुने हुओं को बचाया। उसने हिंसा करने वाला राजा के खिलाफ स्वर्ग दूत भेजकर एक दिन में 185000 को मर गिराया और अपनी प्रजा को बचाने के लिए लाल समुन्द्र और यरदन नदी को विभाजित किया।  डेनियल की किताब 2 :21 में लिखा है कि वह समय और मौसम को बदलता है और राजाओ को हटाता और बदलता है वह बुद्धिमान को समझ और परखने वाले को ज्ञान देता है। 1 इतिहास 12 : 32 में इस्साकार की जाति का वर्णन है जिनको सरदारों की संख्या 200 थी और वह जानते थे कि  समय के चिन्ह क्या है  और इजराइल को  क्या करना चाहिए। अगर आप भारत को प्रेम करते है तो आपकी मध्यस्था, प्रशंसा और प्राथना के द्वारा परमेश्वर से विशेष ज्ञान पाकर उस परिस्थति को बदल सकते है जो अब चल रही है। 2 इतिहास 16 :9 में लिखा है कि परमेश्वर की आँखे सारी दुनिया में ऐसे व्यक्ति को ढूंढती है जिसका ह्रदय उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित हो और वह उसे शक्ति और सामर्थ दे सके। क्या आप ऐसे विश्वासीओ की लिस्ट में शामिल होना चाहते है जो परमेश्वर से शक्ति पाए और भारत में बेदारी लाये। आपकी परमेश्वर के प्रति विश्वसनीयता और घनिष्ट सम्बन्ध इस बात की कुंजी है।
सबका रेडियो
आपकी प्रोत्साहन  देने और ढांढस बनाने वाला ऑनलाइन रेडियो 
www.sabkaradio.com 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *