श्रॆणी पुरालेख: ब्लोग्स

Awesome God !

Bible tells about God who gave child to barren and old women and returned dead and only son of a widow. He cured any long and incurable diseases and fed thousands in wilderness with no money or shop available. He provided bread for His chosen ones and brought rain for farmers in drought as well saved them from flood. He sent an angels against those who attacked His people and killed 185000 in a day.He divided red sea and Jordan river to rescue His people from slavery. In Daniel 2: 21 it is written that He has word events under His control and He changes kings and rulers whenever He chooses.

Bible talks about this God in 2 Chronicles !6:9 that He looks for those whose hearts are committed to Him so that He can give strength and power. Would you like to be enlisted in a group of people who bring revival and get strength from God of Heaven. The intimacy or trustworthiness in relationship with Him are the keys of your success of changing your own and other people´s lives.

Courtsey Sabka Radio and AapkiAashaa

www.sabkaradio.com or www.aapkiaashaa.org

Complete Safety !

In Jeremiah 1: 17 God warns us not to fear those who come against us otherwise we will become fool because lack of trust in God of the universe .See, I have made an arrangement for complete safety against their attacks. They will not be able to harm you. You will be like a strong city which can not be conquered.There will be iron pillars or heavy doors of brass. All your enemies including kings, priests and officials will not stand before you. Though they will try yet not succeed because I am with you and I will deliver you.

1 Samuel 30:6 says that David was distressed because people wanted to stone him. They were grieved because of safety of their sons and daughters. But David strengthened himself in the Lord.

To make word of God work in your life you have to speak it from your mouth loudly so that your own ears hear and faith comes. Every true believer in Christ is both ruler and priest at the same time. You can change your own and everyone else´s destiny by bringing knowledge of God in their lives. God will change their way of thinking and bring angelic protection to keep you in fortess of His safety.

Victory is possible when you change logos in to rhema in your life.

Courtesy Sabka Radio and Aapkiaashaa

Radio and websites to bring hope in your life

www.sabkaradio.com

www.aapkiaashaa.org

उस परमेश्वर में विश्वास

हम उस परमेश्वर में विश्वास करते है जिसने बूढ़ी और बाँझ को बच्चा दिया, विधवा को उसका इकलौता मरा हुआ बेटा जिन्दा करके वापस कर दिया, हर लम्बी और लाइलाज बीमारी को चंगा किया और भूखो को बियाबान में बिना पैसे या दुकान के होते हज़ारो को खाना खिलाया। उसने अकाल में अपने चुने हुओं को रोटी दी, सूखे में बारिश दी और बाढ़ में अपने चुने हुओं को बचाया। उसने हिंसा करने वाला राजा के खिलाफ स्वर्ग दूत भेजकर एक दिन में 185000 को मर गिराया और अपनी प्रजा को बचाने के लिए लाल समुन्द्र और यरदन नदी को विभाजित किया।  डेनियल की किताब 2 :21 में लिखा है कि वह समय और मौसम को बदलता है और राजाओ को हटाता और बदलता है वह बुद्धिमान को समझ और परखने वाले को ज्ञान देता है। 1 इतिहास 12 : 32 में इस्साकार की जाति का वर्णन है जिनको सरदारों की संख्या 200 थी और वह जानते थे कि  समय के चिन्ह क्या है  और इजराइल को  क्या करना चाहिए। अगर आप भारत को प्रेम करते है तो आपकी मध्यस्था, प्रशंसा और प्राथना के द्वारा परमेश्वर से विशेष ज्ञान पाकर उस परिस्थति को बदल सकते है जो अब चल रही है। 2 इतिहास 16 :9 में लिखा है कि परमेश्वर की आँखे सारी दुनिया में ऐसे व्यक्ति को ढूंढती है जिसका ह्रदय उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित हो और वह उसे शक्ति और सामर्थ दे सके। क्या आप ऐसे विश्वासीओ की लिस्ट में शामिल होना चाहते है जो परमेश्वर से शक्ति पाए और भारत में बेदारी लाये। आपकी परमेश्वर के प्रति विश्वसनीयता और घनिष्ट सम्बन्ध इस बात की कुंजी है।
सबका रेडियो
आपकी प्रोत्साहन  देने और ढांढस बनाने वाला ऑनलाइन रेडियो 
www.sabkaradio.com 

सम्पूर्ण सुरक्षा

यिर्मयाह 1 :17  “उनसे डरने की जरूरत नहीं नहीं तो मैं तुझे उनके सामने बेवकूफ बना दूंगा। देख मैंने तुझे उनके हमलो से सम्पूर्ण सुरक्षा का प्रबंध किया है। वह तुम्हे नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। तुम एक सुद्रण नगर के सामान होंगे जिससे जीता नहीं जा सकता, एक लोहे के खम्बे के सामान और भरी पीतल के दरवाज़े जैसे। सारे के सारे शत्रु , राजा,अधिकारी और याजक तेरे सामने टिक नहीं पाएंगे। वह कोशिश तो करेंगे पर कामयाब नहीं होंगे।
क्योकि मैं तुम्हारे साथ हूँ ” परमेश्वर यो कहता है, मैं तुझे छुड़ाउंगा।
१ शमूएल ३०:६ में लिखा है कि डेविड बहुत दुखी हुआ क्योकि लोगों ने उस पर पत्थर फेंकने की बात की क्योकि लोगो के मन में बहुत दुःख था क्योकि हरेक को आने  लड़के और लड़कियों की सुरक्षा की फ़िक्र थी ;परन्तु डेविड ने अपने आप को परमेश्वर में प्रोत्साहित किया।
परमेश्वर के यह वचन व्यवहारिक रूप में कार्यशील करने के लिए आप को उसके वचन को मुख से बोलना होगा जिससे आप के कान सुने और विश्वास आये जो प्रोत्साहन लाये। हर सच्चा मसीह राजा और याजक दोनों है। आप अपनी , अपने कलीसिया की ,गली मोहल्ला और समाज की परिस्थिओं को बदल सकते है और उनकी संस्कृति में परमेश्वर के इस ज्ञान का समावेश करके उनको स्वर्गदूतो की पहरेदारी में सदृण किले में रख सकते हो।
परमेश्वर के वचन को लोगोस से रेहमा में परिवर्तित करने से आप जीवन में विजय पा सकते है।
 सबका रेडियो
जिंदगी में उम्मीद के लिए २४/७ ऑनलाइन रेडियो 

www.sabkaradio.com

www.aapkiaashaa.org

जरा सोचिये !

२०१७ में भारत की आज़ादी को ७० साल हो गए और यही श्रेय इजराइल को २०१८ में मिला लेकिन इजराइल देश तो दुनिया की एक शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बन गया और आज अपने तकनिकी ज्ञान और अनुसन्धान के द्वारा विश्व के देशो को अचम्भे में डाल चूका है, इसके आलावा यह एक सफल प्रजातंत्र भी है। भारत अभी भी गरीबी ,अन्याय, हिंसा , अत्याचार और भृष्टाचार, बलात्कार जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है ? जब इजराइल के लोगो ने स्वतंत्रता पाई थी तो उन्हें परमेश्वर ने नैतिकता और चरित्र की शिक्षा दी थी जो बाइबिल नामक पुस्तक में दस हुकम के नाम से संकलित है। इजराइल ने इन दस हुकमो को माना और सफल हुए। जरा सोचिये नामक टीवी सीरियल के दस कार्यक्रम इन्ही दस हुकमो के बारे में है। इन्हे आप यू ट्युब पर किसी भी समय सबका रेडियो चैनल पर देख सकते है। देखना न भूलिए।
www.sabkaradio.com or www.aapkiaashaa.org

डेमोक्रेसी और परमेश्वर

क्या डेमोक्रेसी मनुष्य को चुनाव से पहले झूठे वायदो से मुर्ख बनाकर वोट लेने , चुनाव के जीतने के बाद प्रेस की फ्रीडम को ख़तम करने ,अबला ,अल्पसंख्यको और अनाथो को मारकर अपनी सत्ता को बढ़ाने का नाम है ? एशिया और मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में यह उदहारण प्रीतिदिन की न्यूज़ में देखने ,सुनने और पढने को मिलते है। देशो के लीडर्स जनता के टेक्स से इकठे पैसे का दुरपयोग करके अपने घर को भरते है और अमीरो की देखभाल करके गरीबो का हक़ मारते है। बहुत से देशो की गरीबी का कारण उनकी स्वार्थी राजनैतिक और धार्मिक विचारधारा है। सरकारे लोगो को लिए शिक्षा , सुऱक्षा ,स्वास्थ्य का प्रबंध करने और उन्हें
गरीबी से निकालें की बजाय सही डेमोक्रेसी की परिभाषा को अपने हितो के अनुसार बदल देती है।
पाश्चत्य देशो में जहाँ सही मायने में डेमोक्रेसी कामयाब है वहां बाइबिल की शिक्षा का मूलभूत अनुसरण किया जाता है। इजराइल के देश को मिस्त्र की गुलामी के बाद स्वतंत्र होने के बाद १० आज्ञाएं दी गयी थी और येशु मसीह के यह शिक्षा अपने पडोसी को वैसे ही प्रेम करो जैसे अपने आप को , आज भी इस्राल और पश्चिम के देशो की राजनैतिक विचारधारा के व्यवहार में लायी जाती है। बाइबिल यह भी कहती है कि न्याय सा राजा स्थिर होता है परन्तु अन्याय और अत्याचार को बढावा इन देशो में सरकारी मशीनरी के द्वारा किया जाता है। हमेशा अपने पापो का दोष दूसरे पर लगाने से बात नहीं बनती।
परमेश्वर ने २००० साल पहले अपने बेटे को भेजकर रोमन सरकार को और आडम्बर वाले धार्मिक अनुष्ठान का नाश कर दिया और सच्ची स्वतंत्रता के बारे में उपदेश दिया। अधिक जानकारी के लिए बाइबिल की प्रति को खरीदकर पढ़े। हमारे ऑनलाइन रेडियो को सुने या टीवी कार्यक्रमों देखे। आप हमारे टीवी कार्यक्रम मीडिया के अंतर्गत देख सकते है और रेडियो प्रोग्राम लिंक पर क्लिक करके सुन सकते है।